एनसीसी कैडेटो ने किया मतदाताओं को जागरूक
वाराणसी 23 जनवरी। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 115 वी जयन्ती के शुभ अवसर पर 100 वी बटालियन एनसीसी के कैडेटो ने '' युवा जागरण रैली निकाली। रैली यू पी कालेज के सिंह द्वार से प्रारम्भ होकर भेाजूबीर, अर्दली बाजार, महावीर मंदिर होते हुये पुन: विधालय गेट पर आकर समाप्त हुयी।
कैडेट, रैली में तिरगें झण्डे के साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने हेतु हाथो से लिखी तखितयों को लेकर चल रहे थे।
रैली रवाना होने से पूर्व बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल प्रफुल्ल कुमार सिंह ने कैडेटो को सम्बोधित करते हुये कहा -'' आज आवश्यकता है, राष्ट्र को एक सूत्र में बाधने वाली ताकतो को मजबूत करने की। जाति - पाति के नाम पर घृणा फैलाने वालो और वोट मागने वालो को तो हमारे संविधान ने भी कोर्इ जगह नहीं दी है। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युवाओं के आकषर्ण है। इनके जुझारूपन और राष्ट्रभकित से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये। कर्नल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
कार्यक्रम एवं रैली का संचालन मेजर अरविन्द कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कैप्टन ओ.पी सिंह ए वं डा. तुमुल सिंह के अतिरिक्त भारी संख्या में पी आर्इ स्टाफ मौजूद था।
No comments:
Post a Comment