व्योम वार्ता में आप का स्वागत है. व्योम वार्ता आपके मन में उमड़ घुमड़ रहे विचारो का खुला आँगन है, जहा आपके सकारात्मक विचारो का स्वागत है. हमारे मन में प्रायः देश और समाज के लिए, व्यक्ति और प्रकृति के लिए कुछ उलझन कुछ तड़प कुछ करने की कशिस होती है और उन्हें हम विचारो का रूप तो दे देते है पर उन्हें आजकल की बाजारू ख़बरों की दुनिया में स्थान नहीं दिला पाते , आपके ऐसे विचारो को व्योम वार्ता आमंत्रित करता है. अपने विचार हमें इस पते पर मेल करें: vyomvarta@gmail.com

No comments:
Post a Comment